Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 10:14

नई दिल्ली : भाजपा द्वारा कई मुद्दों पर सरकार की आलोचना किए जाने के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी ‘बेबुनियाद आरोप’ लगा रही है और शहर की जनता ‘सचाई’ से अच्छी तरह वाकिफ है।
शीला ने कहा, ‘जो बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं वे दिल्ली शहर को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के बाद आरोप लगाया, जिसे कैग और शुंगलू कमेटी जैसी एजेंसियों ने खारिज कर दिया। एक बार फिर से उन्होंने इसी तरह की मुहिम सरकार के खिलाफ शुरू की है।’ उत्तरी दिल्ली इलाके में रिंग रोड पर प्रेमबाड़ी पुल से आजादपुर के बीच 2.1 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की आधारशिला रखने के बाद वह एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि लोग सचाई से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन लोगों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं जो आरोप लगाते हैं। शीला का भाजपा पर यह हमला वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दर्ज एक शिकायत के बाद आया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 10:14