Last Updated: Friday, February 8, 2013, 23:59
बेंगलूरु: कर्नाटक विधानसभा में कावेरी मुद्दे पर विरोध दर्ज कराते हुए भाजपा के एक विधायक ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के सिर पर पानी फेंक दिया। विधायक एचएस शंकरलिंगे गौड़ा अध्यक्ष के आसन के समीप मुख्यमंत्री के सामने आ गए और उन पर बोतल का पानी उड़ेल दिया। उस वक्त मुख्यमंत्री बजट भाषण पढ़ रहे थे।
माना जा रहा है कि मैसूर जिले की चामराज सीट से विधायक गौड़ा ने कावेरी मुद्दे पर अपने विरोध व्यक्त करने के लिए यह किया। कर्नाटक में भाजपा की सरकार है। इस घटना से एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था कि तमिलनाडु को उसके हिस्से का पानी दिया जाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 23:59