Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 00:06
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र के भाजपा विधायक संगीत सोम समेत शहर के सर्राफा व्यापारियों से आए दिन फोन पर पांच-पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने आज रेलवे रोड जैन नगर तिराहे के पास से धर दबोचा। उसका एक साथी व इस मामले में मास्टर माइंड बताए जाने वाला बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी के सत्यनारायण ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का नाम रिहान निवासी बस्ती लावड मेरठ है। जबकि मौके से फरार होने वाले बदमाश का नाम शब्बू पुत्र अख्तर निवासी नई बस्ती लावड मेरठ है। एस एस पी के अनुसार रंगदारी मांगने की घटनाओं का मास्टर मांइड शब्बू है।
एस एस पी के अनुसार गत 11 अक्तूबर को सरधना भाजपा विधायक संगीत सोम के मोबाइल नम्बर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गई थी। मांग पूरी नहीं करने पर जान से मारने के धमकी दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 00:06