भाजपा से निष्कासित हुए नामधारी

भाजपा से निष्कासित हुए नामधारी

भाजपा से निष्कासित हुए नामधारीदेहरादून : शराब कारोबारी पौंटी चडढा और हरदीप हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्तर अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को सोमवार को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया।

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि नामधारी की हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तारी होने और अदालत द्वारा उन्हें रिमांड में भेजे जाने के बाद उनकी सदस्यता को समाप्त करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया हैो चुफाल ने कहा कि वैसे भी नामधारी भाजपा के सक्रिय सदस्य नहीं थे और न ही संगठन में किसी पद पर थे।
गौरतलब है कि हत्याकांड में नाम आने के चलते उत्तराखंड सरकार पहले ही उन्हें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से उनकी ‘सत्यनिष्ठा संदिग्ध’ मानते हुए उन्हें पद से बर्खास्त् कर चुकी है। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर फार्महाउस में गत 17 नवंबर को हुई गोलीबारी के दौरान चडढा भाइयों की मौत हो गयी थी और नामधारी इस घटना के चश्मदीद थेो यद्यपि नामधारी ने ही मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी लेकिन जांच के दौरान उनकी भूमिका शक के घेरे में आने पर गत 23 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके उत्तराखंड के बाजपुर इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
अदालत से नामधारी को रिमांड पर लेने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम फिर उन्हें लेकर बाजपुर आई थी और हत्याकांड में कथित रूप से प्रयुक्त की गई 7.62 एमएम की पिस्तौल बरामद की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 15:00

comments powered by Disqus