भारत का ‘लव कैपिटल’ है दिल्ली

भारत का ‘लव कैपिटल’ है दिल्ली

नई दिल्ली : फिल्म, खेल, साहित्य और रंगमंच से जुडी हस्तियों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों ने राजधानी राजधानी दिल्ली को ‘देश का सबसे प्यारा शहर’ माना है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ‘स्नैपडील डॉट कॉम’ की ओर से वेलेन्टाइन डे के अवसर पर कराए गए मतदान में दिल्ली पहले स्थान पर रही । वेबसाइट ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को मतदाताओं की तस्वीरों का एक कोलाज और ट्रॉफी तोहफे में दी।

वेबसाइट पर चार फरवरी से शुरू हुए इस मतदान में 53,174 मतों के साथ दिल्ली पहले स्थान पर, 49,010 मतों के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर और 29,047 मतों के साथ श्रीनगर तीसरे स्थान पर रहा।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है, ‘‘दिल्ली के लिए यह बहतु साकारात्मक संकेत है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पूरे भारत के लोग दिल्ली से प्यार करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी को दिल्ली में अपने घर जैसा एहसास होता है।’’ पत्रकार और लेखक खुशवंत सिंह, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, गायक अभिजित भट्टाचार्य, अभिनेता अंशुमन खुराना आदि ने दिल्ली में पक्ष में मतदान किया और शहर में उनके पसंदीदा जगहों और उनसे जुड़ी यादों को भी साझा किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 22:51

comments powered by Disqus