भारत-नेपाल सीमा पर दो संदिग्ध गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर दो संदिग्ध गिरफ्तार

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आव्रजन विभाग ने पुलिस के सहयोग से भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल थाना अंतर्गत हरैया इलाके में पड़ोसी देश में अवैध रूप से प्रवेश का प्रयास करते हुए आज एक भारतीय और एक सोमालियाई नागरिक को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरैया में भारत नेपाल सीमा पर स्थित आव्रजन चौकी पर रक्सौल से पड़ोसी देश में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए सोमालियाई नागरिक अब्दुला उमरान मकरान (30) और उसका सहयोग करने के आरोप में हैदराबाद के मोहम्मद आदम (27) को गिरफ्तार किया गया है। सोमालियाई नागरिक के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है। आदम को उसका सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ रक्सौल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि दोनों के पास से एक लैपटाप, एक कैमरा, मोबाइल और हैदराबाद में बना ड्राइविंग लाइसेंस, नेपाल का बना पहचान पत्र आदि बरामद किया गया है। कैमरे में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के वीडियो फुटेज बरामद हुए हैं। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि दोनों नयी दिल्ली से ट्रेन से रक्सौल आये थे और आटोरिक्शा में बैठकर नेपाल में प्रवेश कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक गणेश कुमार ने दोनों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की छानबीन जारी है। रक्सौल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 22:02

comments powered by Disqus