भारत-पाक टी-20 मैच नहीं होने देंगे: श्रीराम सेना

भारत-पाक टी-20 मैच नहीं होने देंगे: श्रीराम सेना

भारत-पाक टी-20 मैच नहीं होने देंगे: श्रीराम सेना बेंगलूर : दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत के प्रस्तावित दौरे का विरोध जताते हुए आज धमकी दी कि 25 दिसंबर को बेंगलूर में दोनों देशों के बीच होने वाले टी-20 मैच में संगठन बाधा डालेगा।

श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, हम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत दौरे का विरोध करते हैं। हम 25 दिसंबर को पाकिस्तान-भारत के बीच टी-20 मैच नहीं होने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की सरकारें देश की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के बजाय इस तरह के मैच करा रहीं हैं।

मुथालिक ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों से मुलाकात कर यहां मैच नहीं कराने का आग्रह किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 25 दिसंबर से 6 जनवरी, 2013 तक होने वाली क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में तीन एकदिवसीय और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। एकदिवसीय मैच चेन्नई, कोलकाता और नयी दिल्ली में खेले जाएंगे वहीं टी.20 मैचों का आयोजन बेंगलूर और अहमदाबाद में होना है।

श्रीराम सेना 24 जनवरी, 2009 को उस वक्त सुखिर्यों में आई थी जब इसके सदस्यों ने मंगलोर के एक पब में लड़कियों पर हमला बोलकर उन पर परंपरागत हिंदू मूल्यों का अपमान करने का आरोप लगाया था।

बाद में माफी मांगते हुए मुथालिक ने कहा कि यह गलत था। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी माताओं और बेटियों को बचाने के लिए ऐसा किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 19:58

comments powered by Disqus