Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 09:09
जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिया जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। घुसपैठिए को जम्मू से 45 किलोमीटर पश्चिम अखनूर सेक्टर की माला बाला सीमा चौकी पर भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा गया।
अधिकारी ने कहा, 'उसे चेतावनी दी गई, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे गोली मार दी।' घुसपैठिए का शव सीमा पर ही पड़ा हुआ है। बीएसएफ अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ एक बैठक कर शिकायत दर्ज करने के साथ शव उनके सुपुर्द करने की कोशिश कर रहा है। अधिकारी के मुताबिक अभी घुसपैठिए की पहचान नहीं हो पाई है कि वह उग्रवादी था या उनका सहायक था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 14:39