Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 00:20
बीकानेर : बीकानेर संभाग के श्रीकरणपुर से लगती भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कल रात एक पाक घुसपैठिया को गिरफ्तार किया।
सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया कि फरीदसर चौक पोस्ट पर मंगलवार देर रात अवैध रुप से भारतीय सीमा में पोस्ट के पिलर संख्या 352 के पास घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार पकडे गये पाक घुसपैठिया ने पूछताछ में अपना नाम सरफराज (40) पुत्र अहमद खान, निवासी कराची, बहावलपुर बताया है। सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद घुसपैठिये को कल पुलिस को सौंपा जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 00:20