भारत बंद हिंसा: जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट

भारत बंद हिंसा: जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले दिनों हुई हिंसा की जांच के लिये गठित दो सदस्यीय समिति ने आज अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव ने आज यहां बताया ‘‘सरकार को नोएडा में हुई घटना की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है और उस पर गौर किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि गत 20 फरवरी को केन्द्रीय श्रम संगठनों के राष्ट्रव्यापी बन्द के दौरान उद्योग नगरी नोएडा के एक औद्योगिक परिसर में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले की जांच के लिये अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार तथा गृह सचिव राकेश की सदस्यता वाली समिति गठित की गयी थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में बन्द के दौरान प्रभावी रही कानून-व्यवस्था, वारदात के वक्त पुलिस की भूमिका तथा अन्य पहलुओं को सामने रखा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 19:25

comments powered by Disqus