भारद्वाज मर्डर केस में खुलासा, प्रतिमानंद हत्या का मास्टरमाइंड|Deepak Bhardwaj

भारद्वाज मर्डर केस में खुलासा, प्रतिमानंद हत्या का मास्टरमाइंड

भारद्वाज मर्डर केस में खुलासा, प्रतिमानंद हत्या का मास्टरमाइंडज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली के कारोबारी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके दीपक भारद्वाज की हत्या में शनिवार को एक बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारद्वाज की हत्या की पूरी साजिश स्वामी प्रतिमानंद रची थी।

ज्ञात हो कि मामले में नाम सामने आने के बाद से ही प्रतिमानंद फरार चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक प्रतिमानंद के फरार रहने से जांच पर इसका असर पड़ा। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने 20 टीमों का गठन किया। इन टीमों ने करीब 200 लोगों से पूछताछ की।

सूत्रों के मुताबिक भारद्वाज का परिवार अभी भी शक के दायरे में है। परिवार को क्लीन चिट नहीं दी गई है।

पुलिस का मानना है कि भारद्वाज की हत्या में स्वामी प्रतिमानंद, एक साध्वी और कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि प्रतिमानंद बीते पांच महीनों में मोबाइल के 10 सिम कार्ड बदल चुका है।

ज्ञात हो कि पुलिस ने दिल्ली के अरबपति कारोबारी भारद्वाज की सुपारी देकर कराई गई हत्या के मामले में यहां 40 वर्षीय योग प्रशिक्षक को इंदौर से पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 19:19

comments powered by Disqus