भारद्वाज हत्याकांड के तार इंदौर से जुड़े

भारद्वाज हत्याकांड के तार इंदौर से जुड़े

भारद्वाज हत्याकांड के तार इंदौर से जुड़ेइंदौर: देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए दीपक भारद्वाज हत्याकांड के तार मध्य प्रदेश के इंदौर से जुड़ने लगे हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इंदौर के एक आश्रम में दबिश देकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। नई दिल्ली में बीते दिनों बड़े कारोबारी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दीपक भारद्वाज की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस को मुख्य आरोपी प्रतिभानंद उर्फ स्वामी की तलाश है। दिल्ली पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान आरोपी के इंदौर में होने की जानकारी मिली। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस के एक दल ने गुरुवार को देवधरम टेकरी के एक आश्रम में दबिश देने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का एक दल बीते तीन दिनों से इंदौर में डेरा डाले हुए है। उसे स्वामी के मोबाइल की लोकेशन से उसके इंदौर में होने की पुष्टि हुई। इस दल को जैसे ही स्वामी के देवधरम टेकरी के आश्रम के आसपास होने की जानकारी मिली तो उसने दबिश दी। इस दबिश में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने आश्रम के करीब ही रहने वाले योगगुरु के शिष्य को हिरासत में लिया।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने योगगुरु के जिस शिष्य को भारद्वाज हत्याकांड के सिलसिले में हिरासत में लिया है, उसके संबंध हत्याकांड के आरोपी स्वामी से होने के संकेत मिल रहे हैं। हिरासत में लिया गया व्यक्ति महाराष्ट्र का निवासी बताया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 13:17

comments powered by Disqus