Last Updated: Friday, January 18, 2013, 19:59
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित नौगाम सेक्टर में भारी बर्फबारी की वजह से आज थलसेना के दो जवानों की मौत हो गयी।
थलसेना प्रवक्ता कर्नल बी. पांडेय ने कहा, ‘नौगाम सेक्टर में पदम चौकी पर खराब मौसम की वजह से दो जवान मारे गए।’ उन्होंने कहा कि संचार व्यवस्था में बाधा की वजह से मृत्यु के सही कारणों का पता नहीं चल सका।
प्रवक्ता ने कहा कि शवों को लाने के लिए मौके पर एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया, लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर जमीन पर उतारा ही नहीं जा सका। कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा सहित ऊंचाई वाले सभी इलाकों में गुरुवार से ही भारी बर्फबारी हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 19:56