भारी बारिश से खूब नहाई दिल्ली

भारी बारिश से खूब नहाई दिल्ली

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश और कई जगहों पर बौछारों से तापमान में काफी गिरावट आयी। इससे एक ओर जहां राजधानी में मौसम खुशगवार हो गया, वहीं जगह जगह यातायात भी बाधित हुआ ।

आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास , धौला कुआं और नेहरू प्लेस समेत कई अन्य जगहों पर भी जाम लगा रहा । मौसम विभाग के अनुसार, लोधी रोड इलाके में 1.8 मिमी जबकि दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 2. 4 मिमी बारिश हुई । पालम इलाके में 6. 8 मिमी, आया नगर में -0.9 मिमी और रिज में -9.64 मिमी बारिश हुई ।

मौसम विभाग ने शहर के विभिन्न हिस्सों में और अधिक बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 13:25

comments powered by Disqus