भारी बारिश से पानी-पानी मुंबई, हाई टाइड की चेतावनी जारी - Heavy rains lash Mumbai, high alert sounded

भारी बारिश से पानी-पानी मुंबई, हाई टाइड की चेतावनी जारी

भारी बारिश से पानी-पानी मुंबई, हाई टाइड की चेतावनी जारीमुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई, कोंकण और अन्य क्षेत्रों में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे निकाय एजेंसियों ने ऐहतियाती कदम के तौर पर लोगों से घरों में रहने और स्कूल बंद रखने की सलाह दी है। भारी बारिश के कारण रेल और सड़क यातायात भी बाधित हुआ जिससे महानगर में आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

बृहनमुंबई महानगर पालिका ने लोगों को सलाह दी कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो यात्रा से बचा जाए। भारी बारिश के बाद नगर निकाय ने स्कूल प्रशासन से स्कूल बंद रखने के लिए भी कहा गया। मौसम विभाग ने मुंबई और अन्य क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में और भारी बारिश की संभावना जताई है।

लगातार हो रही भारी बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई निजी स्कूल बंद रहे और कुछ स्कूलों के अधिकारियों ने माता पिता से स्कूल के लिए निकल चुके बच्चों को लेकर घर जाने के लिए कहा। पश्चिम, मध्य और हार्बर लाइनों पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कल से बुधवार सुबह आठ बजे तक कोलाबा में 158.6 मिलीलीटर और सांताक्रूज में 168 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 09:52

comments powered by Disqus