Last Updated: Friday, March 9, 2012, 11:04
भोपाल: मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सीधे तौर पर भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को निशाना बनाने लगे हैं। मुरैना में एक आईपीएस अधिकारी की हत्या के कुछ ही घंटे बाद भिण्ड में एक शराब कारोबारी के गुर्गो ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयदेवन पर हमला कर दिया।
हमलावरों में भाजपा के पूर्व विधायक भी शामिल हैं। बताया गया है कि गुरुवार की रात को भिण्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयदेवन को शराब की दुकान खुली होने की सूचना मिली। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जयदेवन ने जब कर्मचारियों से दुकान बंद करने को कहा तो उन्होंने उलटा जयदेवन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बाद में पुलिस को फंसाने के लिए कर्मचारियों ने अपनी ही दुकान में तोड़फोड़ कर दी।
जयदेवन के मुताबिक होली होने के कारण शराब की दुकानें बंद रखी गई थी मगर एक दुकान से शराब बिक रही थी, जिस पर मौके पर वह पहुंचें तो उनके साथ अभद्रता की गई और दुकानदार ने खुद दुकान में तोड़फोड़ की।
हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा सहित नौ नामजद व 15 अज्ञात शामिल हैं। इनमें से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 16:44