Last Updated: Friday, August 9, 2013, 17:58

चंडीगढ़ : मिस इंडिया नवनीत कौर ढिल्लों यहां जब एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी तो उन्हें अजीब स्थिति से दो चार होना पड़ा। हुआ यूं कि बगल में भीख मांगने वाले कुछ बच्चों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
यह घटना कल तब हुयी जब ढिल्लौं एक शोरूम में शू कलेक्शन का शुभारंभ करने के लिए बाजार आई हुई थी। काले तेंदुआ की खाल जैसे प्रिंट के जालीदार कपड़े पहने जैसे ही मिस इंडिया कार से निकलकर शोरूम की ओर जाने लगी तो भीख मांगने वाले कुछ बच्चे उनके पीछे-पीछे आने लगे।
उसमें से एक बच्चे ने ब्यूटी क्वीन के कपड़े खींचकर उन्हें रोकने की भी कोशिश की लेकिन ढिल्लों तेजी से दौड़ते हुए शोरूम की ओर चली गई। शोरूम के सुरक्षा गार्ड की जब नजर पड़ी तो आकर उन्होंने उन बच्चों को वहां से हटाया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 17:58