Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 03:05
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में बुधवार देर रात रिक्टर स्केल पर चार की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए। फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर में था और इसकी तीव्रता कम थी। भूकंप बुधवार रात करीब 10 बजे आया था। भूकंप के झटकों से घाटी के लोगों में दहशत फैल गई। झटके लगभग तीन सेकेंड तक महसूस किए गए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 08:35