भूख कुपोषण के खिलाफ रैली जयपुर पहुंची

भूख कुपोषण के खिलाफ रैली जयपुर पहुंची

जयपुर : राजस्थान के 38 से भी ज्यादा संगठनों के बैनर तले भूख और कुपोषण मुक्त राजस्थान के लिये खाद्य अधिकार यात्रा जयपुर पहुंची। सबके लिये सस्ता अनाज, गोदामों के ताले खोलो एवं प्रभावी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों से रैलियां जयपुर पहुंची हैं।

अशोक खण्डेलवाल ने रैली को संबोधित करते हुये कहा देश के एफ सी आई गोदामों में आठ करोड़ टन से भी ज्यादा अनाज रखा हुआ है जो खरीफ की फसल के बाद दिसम्बर तक बढ़कर दस करोड़ टन होने वाला है। वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने में बच्चे, बूढ़े एवं वयस्क भूखे और कुपोषित हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खाद्यान्न, दाल व तेल की बिल्कुल कमी नहीं है जरूरत है राजनैतिक इच्छा शक्ति की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 09:12

comments powered by Disqus