भूमि अधिग्रहण: कई गांवों में किसान अनशन पर

भूमि अधिग्रहण: कई गांवों में किसान अनशन पर

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के चितेरा गांव के किसान निजी विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहित अपनी जमीन के लिए अधिक मुआवजे की मांग की लेकर गत पांच दिन से अनशन पर बैठे हैं।

किसानों ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीनें तात्कालिक जरुरत संबंधित धारा के तहत बेहद कम दरों पर अधिग्रहित की गई। स्थानीय सपा नेता बिजेंद्र भाटी धरना स्थल पर गए और किसानों से वादा किया कि वह उनकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे। उन्होंने किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की।

सपा के जिला उपाध्यक्ष राठी ने कहा, ‘‘हम उनकी समस्याएं सुलझाने को वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे।’’ इस बीच दुजना गांव के किसरान भी वेब हाईटेक सिटी परियोजना के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। वे भी अधिक मुआवजे और विकसित भूमि की मांग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 08:25

comments powered by Disqus