भूषण पर हमले के आरोपियों को जमानत - Zee News हिंदी

भूषण पर हमले के आरोपियों को जमानत

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता और वकील प्रशांत भूषण पर कथित तौर पर हमले के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को आज जमानत दे दी। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार ने कहा, ‘आरोपियों को 25-25 हजार रुपये के मुचलके और निजी मुचलके पर जमानत दी जाती है। वे इस अदालत की अनुमति के बिना सुप्रीम कोर्ट के परिसर में नहीं जा सकते।’

 

अदालत ने दिल्ली पुलिस की इस याचिका को भी खारिज कर दिया कि पुलिस को भूषण पर हमले की साजिश के बारे में जानकारी लेने के लिए आरोपियों तेजेंदर पाल सिंह बग्गा, विष्णु गुप्ता और इंदर वर्मा से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। अदालत ने कहा, ‘मुझे आरोपियों की पुलिस हिरासत की मांग के लिए कोई उचित आधार नहीं दिखाई देता। रिमांड याचिका खारिज की जाती है।’ भूषण पर 12 अक्तूबर को कथित तौर पर तीन युवकों ने उनके कक्ष में हमला कर दिया था। भूषण उस समय एक टीवी चैनल को साक्षात्कार दे रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 14, 2011, 18:36

comments powered by Disqus