भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद - Zee News हिंदी

भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद

 

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश से होने वाले भूस्खलनों की वजह से 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-कश्मीर राजमार्ग को बुधवार को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया।

 

पुलिस ने कहा कि रामबन जिले के लिए जाने वाले राजमार्ग के रास्ते में तीन जगह हुए ताजे भूस्खलनों के कारण राजमार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। यह राजमार्ग बाकी देश से कश्मीर को जोड़ने वाला सतह से जुड़ा एकमात्र मार्ग है। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग बंद होने के कारण कई जगहों पर लगभग 200 वाहन फंसे हुए हैं।

 

रात को हुई भारी बारिश के कारण खूनी नल्ला, हिगनी और पंथाल इलाकों में भूस्खलन हुआ। इसी बीच, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों को भूस्खलन से प्रभावित हुए राजमार्ग को साफ करने और यातायात को दुरूस्त करने के काम में लगाया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 15:59

comments powered by Disqus