Last Updated: Friday, January 13, 2012, 10:59
जम्मू : कश्मीर घाटी को जोड़ने वाले एकमात्र सड़क संपर्क 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबान जिले में भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘रामबान जिले में आज शैतानी नाला इलाके में भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद कर दिया गया।’ राजमार्ग बंद किए जाने के कारण विभिन्न स्थानों पर 400 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई है। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी और मशीन भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर आए मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं।
बीआरओ ने शुक्रवार शाम तक जम्मू और श्रीनगर के बीच यातायात बहाल हो जाने की उम्मीद जताई है। राजमार्ग को इससे पहले भारी हिमपात के बाद पांच से आठ जनवरी तक बंद कर दिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 16:30