Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 14:43
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के आपदा ग्रस्त गांवों में प्रभावितों से मिलने जा रहे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब नेताला-मनेरी मार्ग पर अचानक भूस्खलन हो गया।
हांलांकि, इस घटना के समय मौके से पैदल गुजर रहे निशंक व उनके समर्थकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी पंकज पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके साथ जा रहे सभी लोग सुरक्षित हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, निशंक जून में हुई भारी बारिश के बाद हुई तबाही से प्रभावित गांवों डिडसारी, औंगी, भाटुकासौड़ और मनेरी का स्वंय जायजा लेने जा रहे थे और सड़कें टूटी होने के कारण पैदल जा रहे थे। हांलांकि इस घटना के बाद भी, पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 14:43