भेलुपुर : कमला ने बदले गांव के भाग्य - Zee News हिंदी

भेलुपुर : कमला ने बदले गांव के भाग्य

भेलुपुर (बिहार) : कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिससेर के अपने पूर्वजों के गांव बक्सर के भेलुपुर आने से पहली बार यहां बिजली आई, अस्थाई सड़क बनी और पेयजल आपूर्ति शुरू हुई।

 

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से सटा करीब 1500 वाशिंदों का यह गांव अत्यंत पिछड़ा हुआ है। अपनी जड़ों को तलाश करते करते कमला बिससेर 11 जनवरी को गांव पहुंची तो इस गांव के भाग्य में बिजली का कनेक्शन, सौर चालित पंप से पेयजल आपूर्ति की सुविधा और आस पास के गांवों से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग बने। गांव में पहली बार 63 केवीए का एक ट्रांसफार्मर लगा और दो वर्ष पूरी हो चुकी सामुदायिक पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ हुआ। बाहर से आए लोगों ने भेलुपुर गांव का वजूद जाना। यह सब संभव हो सका, केवल त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री के आने से।

 

स्टेट हाइवे संख्या-13 से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव में पहुंचने के लिए अब भी कच्ची पगडंडिया ही हैं, जिनमें बालू और ईंट डालकर जुगाड़ की सड़क आनन-फानन में बन गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री के स्वागत में आनन-फानन में कच्ची सड़क पर बालू और ईंट से तैयार कर खानापूर्ति की गई है। जितनी शिद्दत से कमला प्रसाद को अपने पूर्वजों के गांव आने का इंतजार था, उससे अधिक गांव के लोगों ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा रखे थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 17:25

comments powered by Disqus