Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 09:48
भोपाल: भोपाल में गुरुवार को सूर्य नमस्कार का विश्व कीर्तिमान बन गया। मध्यप्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और अल्पसंख्यकों के विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में महाविद्यालयीन एवं स्कूली बच्चों ने गुरुवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार व्यायाम कर एक कीर्तिमान कायम किया।
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर सन 2007 से हर वर्ष आयोजित होने वाले इस सरकारी आयोजन के लिए प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने व्यापक इंतजाम किए थे। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि इस साल लगभग पचास लाख बच्चों ने पूर्व निर्धारित समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार कर एक कीर्तिमान कायम किया है।
भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने इस आयोजन की तरफदारी करते हुए संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘सूर्य नमस्कार किसी धर्म विशेष के साथ जुड़ा हुआ नहीं है, यह एक योगिक व्यायाम है, जिससे दिमाग और शरीर का अनोखा समन्वय बनता है। इसे करने से मन, दिमाग और शरीर स्वस्थ्य रहता है’।
उन्होने कहा कि समूचे प्रदेश में महाविद्यालयीन एवं स्कूली बच्चों के लिए सूर्य नमस्कार स्वैच्छिक रखा गया था और किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं थी। उन्होने यह भी साफ किया कि इसे ‘गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस’ में शामिल करने के उद्देश्य से आयोजित नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री चौहान ने इसमें जहां भोपाल में भाग लिया, वहीं उनकी सरकार के मंत्रियों ने संभाग एवं जिला मुख्यालयों पर आयोजन का नेतृत्व किया। दूसरी ओर, मुस्लिम नेताओं ने सूर्य के सामने झुकने को गैर इस्लामिक एवं ‘बुत’ पूजा बताकर इसका विरोध किया है।
प्रदेश के शीर्ष मौलवियों ने सूर्य नमस्कार के खिलाफ ‘फतवा’ जारी किया। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार धीरे और घातक तरीके से प्रदेश में शिक्षा का भगवाकरण कर रही है। कांग्रेस ने भी इसे शिक्षा का भगवाकरण बताकर इसका विरोध किया है।
ईसाई महासंघ ने एक बयान जारी कर राज्य सरकार के इस आयोजन को ‘असंवैधानिक’ बताया है। उसने कहा है कि वह ‘गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के अधिकारियों से संपर्क कर इसे कीर्तिमानों में शामिल नहीं करने का आग्रह करेगा, क्योंकि यह इस देश के बहुधार्मिक समाज में सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 15:44