Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 08:42

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को बीजेपी के दो दिग्गज एक साथ होंगे। कार्यकर्ता महाकुंभ में एक मंच पर एक साथ नरेंद्र मोदी और आडवाणी नजर आएंगे। कार्यकर्ता महाकुंभ में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित अन्य दिग्गज हिस्सा लेंगे। पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भोपाल में हो रहे कार्यकर्ता महाकुंभ पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के जमीनी कार्यकर्ताओं मतदान केंद्र स्तरीय प्रहरी कार्यकर्ताओं से रूबरू होगा।
कार्यकर्ता महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक कार्यकर्ता समागम होगा, जिसमें प्रदेश के 53 हजार से अधिक मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व होगा।
विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यकर्ता समागम में पांच लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया था लेकिन कार्यकर्ता महाकुंभ में नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज तथा अन्य शीर्ष नेताओं की उपस्थिति के कारण यहां पहुंचने वालों की संख्या साढ़े सात लाख तक भी हो सकती है।
विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय दिग्भ्रमित हो चुके हैं और उनकी बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि वे अब कुछ भी अनाप-शनाप आरोप लगाकर खुद अपने को हास्यास्पद बना रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 08:42