भोपाल में मादा तेंदुआ कैटरीना की मौत

भोपाल में मादा तेंदुआ कैटरीना की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में मादा तेंदुआ कैटरीना की मौत हो गई है। लगभग तीन वर्ष की कैटरीना बेबेसिया रोग से पीड़ित थी। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के आष्टा से छह माह की उम्र में भोपाल लाई गई कैटरीना प्रोटोजोआ संक्रमण से ग्रस्त थी। इस कारण उसके लीवर व गुर्दो ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। कैटरीना ने पिछले चार दिन से भोजन लेना भी बंद कर दिया था।

वरिष्ठ वन्य प्राणी चिकित्सक, सेंटर फॉर वाइल्ड लाइफ के निदेशक व पशुपालन महाविद्यालय, जबलपुर के डा़ ए़ बी़ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चिकित्सक दल द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था।

उपचार के दौरान ही रविवार को कैटरीना की मौत हो गई। मृत्यु उपरांत चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से पोस्टमार्टम कर उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 14:53

comments powered by Disqus