Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 10:45
भोपाल: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म की पटरियों पर एक पुलिस कांस्टेबल की निर्वस्त्र और दो टुकड़ों में एक लाश बरामद की गई। उसकी पहचान जबलपुर पुलिस लाइन के कांस्टेबल गोविंद प्रसाद यादव के रूप में की जा रही है।
हबीबगंज शासकीय रेलवे पुलिस चौकी के अनुसार एक रेलवे कर्मचारी ने शनिवार को प्लेटफार्म के निकट एक कटी लाश पड़ी होने की सूचना दी थी, जो निर्वस्त्र थी तथा किसी रेलगाड़ी के नीचे आकर दो हिस्सों में कट गई थी। उसके निकट ही पुलिस की एक वर्दी और शराब की खाली बोतल मिली है। वर्दी पर गोविंद प्रसाद यादव क्रमांक 948 की नेमप्लेट लगी हुई है।
दरअसल, यादव जबलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ था और अपने दो अन्य आरक्षक साथियों सहित केन्द्रीय जेल के कैदी गौरव उर्फ मोंटू को इंदौर पेशी पर लेकर गया हुआ था। पेशी के बाद कांस्टेबल संतोष, चंदर एवं गोविंद कैदी को लेकर गत शुक्रवार शाम इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस से रवाना हुए थे। संतोष एवं चंदर ने मोंटू को केन्द्रीय जेल जबलपुर पहुंचा दिया, लेकिन गोविंद का कुछ पता नहीं है। चंदर ने फोन पर जीआरपी थाना प्रभारी कैलाश डांगे को बताया है कि ट्रेन में अधिक भीड़ थी, इसलिए देवास से गोविंद दूसरे डिब्बे में चला गया, जिसके बाद उसका पता नहीं है।
भोपाल एवं जबलपुर जिला पुलिस के साथ मिलकर जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 16:17