भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पेश करे सबूत: नेकां

भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पेश करे सबूत: नेकां

जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि अगर गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को लगता है कि कुछ मंत्री भ्रष्ट हैं तो उसे भ्रष्टाचार के सबूत देना चाहिए। नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा ने यहां पर संवाददआतों को बताया कि हम लोग गठबंधन धर्म का ईमानदारी से पालन कर रहे हैं।

हालांकि, अगर कुछ भ्रष्टाचार है और कांग्रेस के किसी सदस्य को ऐसा लगता है कि कुछ मंत्री भ्रष्ट हैं तो मैं कांग्रेस से आग्रह करता हूं कि वह इसका प्रमाण दे। वह केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा राज्य सरकार में भ्रष्टाचार संबंधी दिये गये बयान पर पूछे गये सवाल का जबाव दे रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 08:36

comments powered by Disqus