भ्रष्टाचार पर किसी के प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं - Zee News हिंदी

भ्रष्टाचार पर किसी के प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं



पश्चिम चंपारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजसेवी अन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में छेड़े गए अभियान को लेकर उन्हें किसी से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।

 

टीम अन्ना द्वारा बिहार लोकायुक्त विधेयक को खारिज किए जाने और केजरीवाल द्वारा उसकी आलोचना किए जाने पर मुख्यमंत्री ने अपनी सेवा यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण जिले के मंझौलिया में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में छेड़े गए अभियान को लेकर उन्हें किसी से प्रमाणपत्र लेने की दरकार नहीं है।
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने बुद्धवार को एक बयान जारी कर कहा था,  बिहार सरकार का प्रस्तावित लोकायुक्त विधेयक केंद्र के उस मसौदे की प्रतिलिपि है, जिसकी काफी आलोचना हुई है और जिसके विरोध में अन्ना अनशन पर बैठे थे।

 

उन्होंने कहा था, हमें उम्मीद थी कि नीतीश कुमार उत्तराखंड की तर्ज पर ही मजबूत लोकपाल विधेयक तैयार करेंगे। केजरीवाल के इस बयान से भड़के नीतीश ने उन्हें सोच-समझकर बयान देने की नसीहत देते हुए कहा कि टीम अन्ना से पूर्व में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने (नीतीश ने) बिहार लोकायुक्त विधेयक को लेकर उनसे (टीम अन्ना से) कोई वादा नहीं किया था।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 21:19

comments powered by Disqus