भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे: शेट्टार

भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे: शेट्टार

भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे: शेट्टारबैंगलुरू: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बुधवार को कहा कि वह ईमानदार, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त कांग्रेस देने की कोशिश करेंगे । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पेयजल की कमी और गंभीर सूखे की स्थिति जैसी समस्याओं से निपटना उनकी प्राथमिकताओं में होगा ।

शेट्टार ने कहा, ‘हम ईमानदार, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की कोशिश करेंगे ।’ उनके साथ उप मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा और आर अशोक भी थे ।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के बहुत से जिलों और ग्रामीण इलाकों में सूखे की गंभीर स्थिति से निपटने को प्राथमिकता देगी तथा राहत कार्यों को तेज करेगी । सरकार प्रभावित क्षेत्रों में पयेजल की आपूर्ति पर विशेष ध्यान देगी ।
मंत्रिमंडल की पारंपरिक बैठक के बाद शेट्टार ने कहा, ‘हम हर किसी को विश्वास में लेकर चलेंगे और हमारा उद्देश्य अच्छा शासन उपलबध कराना होगा ।’

उन्होंने कहा कि उनके पूर्ववर्तियों बीएस येदियुरप्पा और डीवी सदानंद गौड़ा ने विकास के एजेंडे पर ध्यान दिया था । ‘मैं उनके दिखाए मार्ग पर चलूंगा ।’ शेट्टार ने कहा कि उनका उद्देश्य कर्नाटक को समृद्ध और मॉडल राज्य बनाना होगा। उनकी सरकार क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने की कोशिश करेगी और संतुलित विकास पर ध्यान देगी । किसी भी जिले के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा । ‘हम स्थिर सरकार देंगे ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 16:47

comments powered by Disqus