Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 20:50
पटना : दिन भर चले सियासी उठापटक, हंगामा और नारेबाजी के बीच एकमात्र नामांकन के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के करीबी सहयोगी और विधान पार्षद मंगल पांडेय का बिहार प्रदेश भाजपा का अगला अध्यक्ष बनना तय हो गया।
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर समर्थकों के हंगामे के बीच विधान पार्षद ने वीरचंद पटेल मार्ग स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय नेतृत्व के पार्टी नेताओं अनंत कुमार, धर्मेन्द्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रुडी की उपस्थिति में शाम में अपना नामांकन भरा। नामांकन पत्र की जांच के बाद नये प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा कल की जाएगी।
पांडेय को मौका देकर एक बार फिर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने युवा शक्ति में विश्वास जताया है और बीते कुछेक महीने से चल रहे उहापोह की स्थिति को समाप्त किया। ठाकुर समर्थक भाजपा विधायक अवनीश कुमार सिंह और कुछ अन्य नेता केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का विरोध कर रहे थे, लेकिन आज स्वयं सुशील कुमार मोदी द्वारा विक्षुब्धों के मनाने पर विरोध शांत हो गया।
निर्वाचन पदाधिकारी तथा दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर आरती मेहरा ने कहा कि 44 वर्षीय मंगल पांडेय ने सात सेट में नामांकन दाखिल किया जिसमें मोदी समेत 107 प्रस्तावकों ने उनका समर्थन किया। इससे पहले विक्षुब्ध गुट के समर्थकों ने भाजपा के केंद्रीय महासचिव तथा बिहार मामलों के पार्टी के प्रभारी अनंत कुमार और सह प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। विक्षुब्ध कार्यकर्ता मंगल पांडेय की उम्मीदवारी को हरी झंडी देने से केंद्रीय नेतृत्व से नाराज थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 20:50