मंगलवार शाम से 4 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे

मंगलवार शाम से 4 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे

नई दिल्ली: ‘बीटिंग द रिट्रीट’ के आयोजन की वजह से शाम मध्य दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन तकरीबन तीन घंटे तक बंद रहेंगे । हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन दिन भर खुला रहेगा । दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स स्टेशन बंद रहेंगे ।

बहरहाल, मध्य दिल्ली में ही आने वाला राजीव चौक स्टेशन पूरे दिन खुला रहेगा। लाइन दो से लाइन छह और लाइन छह से लाइन दो में केंद्रीय सचिवालय स्टेशन में यात्री आ जा सकेंगे । (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 21:31

comments powered by Disqus