Last Updated: Friday, June 22, 2012, 17:52
मुंबई : महाराष्ट्र के राज्य सचिवालय में लगी आग का निरीक्षण कर रहे अधिकारी इस बात को देखकर आश्चर्यचकित रह गये कि चौथी मंजिल पर भीषण आग लगने के बावजूद दो प्रमुख कार्यालयों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। शहरी विकास विभाग के उप सचिव कार्यालय और उससे लगे पुनर्वास और राहत विभाग के प्रधान सचिव प्रवीण परदेशी के कार्यालय को आग से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
इस मंजिल का निरीक्षण करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि चौथी मंजिल पर बहुत ज्यादा गर्मी थी और ऐसा लग रहा था जैसे कि किसी ने विशाल इलेक्ट्रिक हीटर जला दिया है। उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि अत्यधिक गर्मी की वजह से स्लैब को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले सुबह के समय मुख्य सचिव जयंत कुमार बंतिया ने पीडब्लूडी के इंजीनियरों के एक दल को आग से हुये नुकसान का जायजा लेने के लिये भेजा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 17:52