Last Updated: Friday, June 22, 2012, 14:54

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के सचिवालय में कल लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढकर पांच हो गयी है। आज इमारत से दो और लोगों के शव निकाले गये। कल लगी आग की इस दुर्घटना में तीन लोगों की पहले ही मौत हो गई थी।
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आज छठे तल से दो और शव निकाले। आज तड़के इस आग को बुझा लिया गया था और मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया। दमकल विभाग के एक अधिकारी एस वी जोशी ने कहा, ‘आग को बुझा दिया गया है लेकिन तापमान को सामान्य करने का अभियान अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।’
जे जे अस्पताल के डीन डॉ टी पी लहाने ने कहा कि शवों को लाने के लिये उन्हें एंबुलेंस भेजने का निर्देश मिला है। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रचार एवं प्रसार विभाग में कार्यरत हेमंत खरे की हालत नाजुक है और वह अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे। अन्य घायलों को आज छुट्टी दे दी जायेगी। राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार आज सुबह मंत्रालय गए और सात मंजिली इमारत में चल रहे राहत कार्यो का जायजा लिया। पवार ने संवाददाताओं से कहा कि इमारत की छठी मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय अपेक्षाकृत सुरक्षित है हालांकि नजदीकी कार्यालय आग में ध्वस्त हो गये हैं। आग में बड़ी संख्या में फाइलें जलकर खाक हो गईं। इनमें उस शहरी विकास विभाग की फाइलें भी शामिल है जो आदर्श सोसाइटी घोटाले में फंसा हुआ है। इस घोटाले में कई शीर्ष नेता, नौकरशाह और सेना के पूर्व अधिकारी आरोपी हैं। इससे यह सवाल भी उठ रहे हैं कि कहीं यह आग तोडफोड की किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया, ‘एक पीड़ित का जला हुआ शव छठी मंजिल पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के कार्यालय के बाहर सुबह आठ बजे के करीब बरामद किया गया।’ सचिवालय में लगी आग की घटना में 16 अन्य जख्मी हुए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 11 लोगों को जे जे और सेंट जॉर्ज, तीन को जीटी और दो को नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लहाने ने कहा कि कल से उनमें से कुछ घुटन के शिकार हुए जबकि कुछ अन्य के हाथ-पांव में मामूली चोटें आई हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 14:54