Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 21:43
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा के एक रिश्तेदार को कथित रूप से एक महिला के साथ छेड़छाड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने आरोपी को 30 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है।
शहर के कालीघाट थाने के एक अधिकारी ने कहा, `सौम्यजीत बनर्जी को रविवार सुबह उसके छह दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ छेड़छाड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।`
आरोप है कि मंत्री मित्रा के साले सौम्यजीत की शनिवार देर रात एक महिला के साथ तकरार हुई। उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर कथित रूप से महिला के साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने सड़क पर लगे पुलिस के कुछ बेरिकेडों को तोड़ दिए और एक ढाबे में तोड़फोड़ की। पुलिस अधिकारी ने कहा, `मंत्री के साले के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई। उसे 30 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 21:43