मंत्री की मोदी से मुलाकात पर कांग्रेस के नेता नाराज

मंत्री की मोदी से मुलाकात पर कांग्रेस के नेता नाराज

मंत्री की मोदी से मुलाकात पर कांग्रेस के नेता नाराजतिरूवनंतपुरम : श्रम मंत्री और आरएसपी (बी) के नेता शिबू बेबी जॉन की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद जॉन मुसीबतों में घिर गए हैं । कांग्रेस के नेता और यूडीएफ के सहयोगी इसका विरोध करते हुए कह रहे हैं कि भाजपा नेता का विकास मॉडल केरल में अस्वीकार्य है।

मामले विवादास्पद होने के साथ मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज जॉन से जवाब मांगा जबकि जॉन का कहना है कि मोदी के साथ बैठक के दौरान उन्होंने गुणवत्ता विकास और प्रशिक्षण के मुद्दों पर बात की थी।

चांडी ने कहा, ‘‘मैंने जॉन से जवाब मांगा है। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि विकास का गुजराज मॉडल केरल में स्वीकार्य नहीं है।’’ माकपा के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि जॉन ने चांडी की जानकारी के बगैर मोदी से मुलाकात की।

अच्युतानंदन के सूत्रों ने कहा कि वरकाला के नजदीक श्री नारायण मठ में अगले हफ्ते होने वाले कार्यक्रम के दौरान माकपा के नेता उसमें शामिल नहीं हो सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 15:51

comments powered by Disqus