मंत्री के इस्तीफे के बाद काम पर लौटे सीएमओ

मंत्री के इस्तीफे के बाद काम पर लौटे सीएमओ

गोण्डा : उत्तर प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के इस्तीफे के बाद सोमवार रात से लापता गोण्डा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह आज शाम अपनी ड्यूटी पर लौट आए।

सीएमओ कार्यालय के अनुसार, मंगलवार से छुट्टी पर चले गए डॉ. सिंह आज शाम डयूटी पर लौट आए और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ बैठक भी की। डॉ. सिंह ने बाद में कहा कि मंत्री के इस्तीफे के बाद अब उन्हें उनसे कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने आज शाम उनसे मुलाकात करके उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है और इसी तरह का आश्वासन उन्हें लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से भी प्राप्त हुआ है।

सीएमओ सिंह ने बताया कि सोमवार रात की घटना के बाद से वे मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गए थे और इस दौरान वे लखनऊ में थे। डॉ. सिंह सोमवार की रात से ही लापता थे और उनके परिजनों का भी यही कहना था कि उनका मोबाइल फोन बंद मिल रहा है और उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। गृह विभाग के सचिव कमल सक्सेना ने कल शाम लखनऊ में कहा था, ‘फिलहाल हमारा सीएमओ से सम्पर्क नहीं हो पाया है और गोण्डा से मिली जानकारी के अनुसार वे मंगलवार से छुट्टी पर हैं।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएमओ सिंह को धमकाने और अगवा किये जाने की कथित घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि राजस्व राज्य मंत्री पंडित सिंह ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पंडित सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह निर्दोष हैं और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी छबि खराब करने के लिए उनके विरुद्ध साजिश की है। इस बीच, पंडित सिंह के समर्थकों ने आज सीएमओ कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया। इस संबंध में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 23:07

comments powered by Disqus