Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 13:12
भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास से लगभग 60 मीटर की दूरी पर कल एक आठ साल की लडकी का क्षतविक्षित शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री के निवास से कुछ ही दूरी पर कल दोपहर एक कुत्ते द्वारा एक लडकी का हाथ ले जाते हुए देखने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो वहीं पास ही झाडियों से नाबालिग लडकी का क्षत विक्षित शव बरामद किया गया।
हत्यारे ने लडकी के सिर को पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया था और बाद में जानवरों ने उसके शरीर के अन्य भागों को खा लिया। बाद में लडकी के परिजनों ने उसके कपडों के आधार पर शव की पहचान आठ वर्षीया काजल धूरिया के रुप में की। परिजनों ने बताया कि काजल रविवार की रात अपने छोटे भाई के साथ घटना स्थल के पास ही लगे भोपाल उत्सव मेला घूमने गयी थी और रात में भाई तो घर लौट आया लेकिन काजल वापस नहीं आयी।
पुलिस का अनुमान है कि लडकी का कोई परिचित उसे मेले से ले गया होगा और झाडियों में ले जाकर उसकी हत्या कर दी होगी।
फिलहाल पुलिस बालिका के साथ दुष्कृत्य किये जाने की संभावना से इंकार नहीं कर रही है लेकिन उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। बालिका के हत्यारों का पता लगाने के लिये दक्षिण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। सीआईडी भी इस टीम की मदद करेगी।
पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने आरोपियों का सुराग देने पर एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री के निवास के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को देखते हुए बडी संख्या में पुलिस वहां पहुंच गयी थी। बाद में पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी तितर बितर हो गये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 13:12