Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 02:46
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक नाव शनिवार को चंबल नदी में पलट गई जिसमें 13 लोग की मौत हो गई। इस नाव में श्रद्धालु सवार थे और सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
म़तकों में आठ महिलाएं व पांच बच्चे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीतामउ थाना क्षेत्र के बापचा गांव के लोग चिमनगढ़ स्थित नागेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए नाव से जा रहे थे। इस नाव में 18 लोग सवार थे। नाव जब चंबल नदी की मझधार में थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई।
हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमले के साथ राहत व बचाव दल भी मौके पर पहुंचा। गोताखोरों ने लगभग चार घंटे के तलाशी के बाद सभी 13 शव बरामद कर लिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 08:16