Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 17:10
तिरूवनंतपुरम : भगवान पद्मनाभस्वामी मंदिर के खजाने से निकली अकूत संपदा की वैज्ञानिक तरीके से फेहरिस्त बनाने का काम फरवरी के मध्य से आरंभ होगा। यह काम उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित एक समिति करेगी।
निगरानी समिति के साथ रविवार को एक बैठक में दस्तावेज बनाने वाले पैनल के समन्वयक और मशहूर संरक्षणकर्ता डॉक्टर एमवी नैय्यर ने कहा कि काम 17 या 18 फरवरी से आरंभ होगा।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सरकारी निर्माता कंपनी ‘केलट्रोन’ दस्तावेज बनाने के लिए जरूरी सभी उपकरणों की आपूर्ति करेगी। न्यायालय के आदेश पर पिछले वर्ष जुलाई में मंदिर के खजानों से संपति को निकाला गया था, जिसकी कीमत करीब एक लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 23:08