मई-2012 से मुंबई में मोनो रेल शुरू होगी - Zee News हिंदी

मई-2012 से मुंबई में मोनो रेल शुरू होगी

ठाणे : महाराष्ट्र मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) का कहना है कि मुंबई मोनो रेल के पहले हिस्से की पहली लाइन मई 2012 तक काम करने लगेगी। ‘ठाणे डिस्ट्रिक्ट रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में एमएमआरडीए ने कहा कि अगले वर्ष मई तक वडाला और चेंबूर स्टेशन के बीच मोनो रेल के पहले हिस्से की पहली लाइन काम करने लगेगी।

 

मोनो रेल के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी महाराष्ट्र मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) की है। एमएमआरडीए ने कहा कि मोनो रेल का दूसरा चरण जून 2013 तक तैयार हो जाएगा। आठ लाइनों की प्रस्तावित मोनोरेल योजना अगर पूरी हो जाती है तो यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोनो रेल योजना होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 23:19

comments powered by Disqus