मऊ जेल में डिप्टी जेलर पर हमला - Zee News हिंदी

मऊ जेल में डिप्टी जेलर पर हमला

मऊ : उत्तर प्रदेश की मऊ जिला जेल में बुधवार सुबह एक कैदी की मौत से नाराज बंदियों ने दो डिप्टी जेलर सहित कई जेलकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गए।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैदी शफीकुर्रहमान की मंगलवार को इलाज के दौरान हुई मौत से उत्तेजित कैदियों ने आज डिप्टी जेलर राकेश सिंह, उदयराज पटेल एवं डॉ. कुंवर मनोज सहित कई जेलकर्मियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया।

 

सूत्रों ने बताया है कि इस वारदात में दोनों डिप्टी जेलर एवं डॉक्टर सहित करीब 10 जेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल सूत्रों ने बताया कि शर्फीकुर्रहमान बलात्कार के मामले में जिला जेल में बंद था और मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

 

शर्फीकुर्रहमान के साथी कैदी उसकी मौत के लिए इलाज में हुई देरी को जिम्मेदार बता रहे हैं जिससे वे आज सुबह उग्र हो गए और जेल कर्मियों पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जेल में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 13:41

comments powered by Disqus