‘मछुआरा मामले को श्रीलंका के समक्ष उठाएं’ - Zee News हिंदी

‘मछुआरा मामले को श्रीलंका के समक्ष उठाएं’

 

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य के मछुआरों पर कथित रूप से श्रीलंकाई नौसेना की ओर से किए जा रहे लगातार हमलों पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से शनिवार को कहा कि वह श्रीलंका सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाएं जिससे यह तय हो कि फिर से ऐसी घटनाएं कभी न हों।

 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में बड़ा दुख हो रहा है कि तमिलनाडु के मछुआरों पर हमले के मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दे के तौर पर नहीं लिया गया है। जब कभी ऐसे हमले हुए तो कोई भी गंभीर कार्रवाई शुरू नहीं की गई। जयललिता ने रामेश्वरम के चार मछुआरों को लेकर जा रही एक नौका पर कथित रूप से कुछ श्रीलंकाई बदमाशों की ओर से किए गए पेट्रोल बम हमले के मुद्दे को पत्र में रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री से उपरोक्त बातें कहीं।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि श्रीलंका सरकार ने तमिलनाडु के मछुआरों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए किसी तरह के गंभीर उपाय नहीं किए हैं।

(एजेंसी)

 

First Published: Saturday, March 17, 2012, 16:05

comments powered by Disqus