Last Updated: Friday, April 20, 2012, 09:50
ज़ी न्यूज ब्यूरो कोच्चि: कोच्चि मछुआरा मौत मामले में इटली के अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दिए जाने की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक इटली के रक्षा सचिव की मृतक मछुआरों के परिजनों और जहाज कंपनी से बातचीत हुई है और माना जा रहा है कि इस पेशकश पर सहमति बन गई है।
तमिलनाडु के अजेश बिंकी (25) और केरल के जेलास्टिन (45) नामक दो मछुआरों को समुद्री डाकू समझकर इटली के इस मालवाहक पोत के चालक दल के सदस्यों ने बुधवार शाम गोली मार दी थी। यह घटना अलापुझा तट से समुद्र के अंदर लगभग 14 मील की दूरी पर घटी थी।
इटली के तेल टैंकर पर तैनात मरीन मास्सिमिलिआनों लातोरे और साल्वातोर गिरोने ने कथित रूप से 15 फरवरी को दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मरीन ने कहा कि उनके पोत का पीछा एक छोटा और तेजरफ्तार जहाज कर रहा था।
First Published: Friday, April 20, 2012, 15:21