Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 12:28

बेंगलूर : विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने रविवार को कहा कि केरल के कोल्लम तट के पास इतालवी पोत के सुरक्षाकर्मियों की ओर से गोलीबारी करके दो भारतीय मछुआरों की हत्या मामले में देश का कानून अपना काम करेगा।
कृष्णा ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की यहां आयोजित बैठक के इतर संवाददाताओं से कहा, देश का कानून उस घटना में अपने तरह से काम करेगा जिसमें एक इतालवी पोत इनरिका लेक्सी के कर्मियों ने (केरल के कोल्लम तट के पास) गोलीबारी करके दो भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि इस मामले के हल के लिए पोत के कैप्टन और दो सदस्यों को केरल पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, हमने इतालवियों को सलाह दी है कि वे इस मामले के शांतिपूर्ण हल के लिए केरल पुलिस के साथ सहयोग करें।
कृष्णा ने दिल्ली स्थित इतालवी दूतावास के अधिकारियों की ओर से किये गए उन दावों को खारिज करते हुए कि भारतीय नाव ने अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में इतालवी पोत पर हमला किया, कहा, मछली मारने वाली नाव पर केवल मछली पकड़ने की जाल और मछलियां ही थीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 17:58