Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 19:28
उडुपी (कर्नाटक) : पुलिस ने शनिवार को कहा कि यहां के समीप मणिपाल में एक मेडिकल छात्रा के अपहरण एवं सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा क्योंकि उन्होंने इसे स्तब्ध करने वाली घटना में कुछ ‘सुराग मिलने’ का दावा किया है। इस घटना के खिलाफ छात्रों का काफी विरोध किया था।
उडुपी के पुलिस अधीक्षक बोरालिंगैया ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमें विभिन्न सूत्रों से कुछ सूचनाएं एकत्र की हैं। हमें अपहरण एवं सामूहिक बलात्कार के कुछ सुराग मिले हैं और हम उन पर काम कर रहे हैं। हमने आठ दल गठित किये हैं और हम पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। हम जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे।’
बोरालिंगैया ने बताया कि गृह मंत्री के जे जार्ज रविवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए उडुपी आयेंगे।
केरल की 22 वर्षीय छात्रा को गुरुवार देर रात को मणिपाल विश्वविद्यालय परिसर से अगवा कर लिया गया। उस समय वह पुस्तकालय से अपने कमरे पर लौट रही थी और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पीड़िता के पैर में फ्रेक्चर हुआ है और उसके हाथ एवं गले में चोटें आयी हैं जिनका उपचार चल रहा है और उसकी स्थिति सुधर रही है।
इससे पहले आज सुबह सैकड़ों छात्रों ने सड़कों पर उतरकर इस घटना का विरोध किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 19:28