मणिपुर: 43 अवैध बांग्लादेशी को हिरासत में लिया

मणिपुर: 43 अवैध बांग्लादेशी को हिरासत में लिया

मणिपुर: 43 अवैध बांग्लादेशी को हिरासत में लिया
इम्फाल : मणिपुर में गुरुवार को 43 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान में 300 अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर थोबाल एवं इम्फाल ईस्ट जिले में तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस कमांडो ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को ले जा रहे तीन वाहनों को जब्त किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसमें 43 बांग्लादेश के नागरिक थे। इसमें महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं। इसमें से कुछ राज्य में दशकों से रह रहे थे तो कुछ हाल ही में पहुंचे थे।

अधिकारी के अनुसार मणिपुर राइफल्स के शिविर में 300 अन्य लोगों की जांच हो रही है। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक मुस्लिम बहुल इलाकों लिलोंग एवं हट्टा में रहते हैं। फिलहाल केंद्रीय गृहमंत्री ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 09:25

comments powered by Disqus