Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 05:32
इंफाल : मणिपुर विधान सभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक थूबल जिले में कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह थूबल सीट से चुनाव जीत गए हैं। लोक निर्माण मंत्री के.रंजीत सुगनू सीट पर आगे चल रहे हैं।
इबोबी सिंह भाजपा उम्मीदवार ओ इंदिरा के सामने चुनावी मैदान में थे । रंजीत सिंह अपने प्रतिद्धंदी एम.विनोद से 35 मतों से आगे चल रहे हैं । एम विनोद मणिुपर पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार हैं ।
पहले दौर की मतगणना के मुताबिक, शिक्षा मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार डी.डी.तायसी- 3866 कारोंग विधान सभा सीट से नगा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार -6920 के मुकाबले पीछे चल रहे हैं । कांग्रेस नेता और वन मंत्री टी.देबेंद्र पहले दौर की मतगणना के मुताबिक अपने प्रतिद्वंदी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ए.बिरेन से आगे चल रहे हैं । पहले दौर की मतगणना के बाद देबेंद्र को 1516 जबकि बिरेन को जिरिबम सीट पर 1136 मत मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 00:39